खेल और गतिविधि आधारित शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे बच्चे : जैनेन्द्र कुमार

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम प्रशिक्षण सम्पन्न

बाराबंकी। ब्लॉक संसाधन केंद्र पूरेडलई में एक सप्ताह पूर्व बीते मंगलवार को प्रथम चक्र का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ और पूरे एक सप्ताह तक निरंतर चलने के बाद आज तृतीय चक्र के प्रशिक्षण का समापन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत जारी प्रशिक्षण स्कूल रेडिनेस का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी पूरेडलई जैनेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों को पहले से बेहतर तरीके से रोचक ढंग से खेल और गतिविधि आधारित शिक्षा दी जा सकेगी। साथ ही इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत भाषाई विकास और संख्यात्मक विकास कैसे किया जाए, आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय के मध्य बच्चों का सामंजस्य कैसे बिठाया जाए, गतिविधियों का सफल संचालन कैसे किया जाए आदि पर व्यापक चर्चा की गई। इसी क्रम में बोलते हुए डायट मेंटर जहीर अहमद ने अभिभावकों को जागरूक करने व सामुदायिक सहभागिता पर जोर देने को कहा। इसके बाद नोडल ए.आर.पी. निर्भय नारायण ने तकनीकी सहयोग दिया। वहीं प्रशिक्षण को पूर्ण करने में आलोक राज यादव, सत्य प्रकाश जायसवाल, दुर्गा प्रसाद और असद अहमद द्वारा सम्पूर्ण योगदान दिया गया। इसके साथ-साथ प्रशिक्षण को संपन्न कराने में पूर्व बीआरसी तथा संकुल शिक्षक जगदीश प्रसाद मिश्र ने भी सराहनीय योगदान दिया। प्रशिक्षण का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते  हुए एवं प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभी प्रतिभागियों सहित समस्त शिक्षकगण एवं ब्लॉक का स्टॉफ मोजूद रहा।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

 

Don`t copy text!