स्वास्थ्य का स्थान धन से ऊपर माना जाता : अवधेश पाण्डेय
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
धनतेरस पर्व पर रसोइयों को दिया उपहार
मसौली, बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में धनतेरस पर्व का त्यौहार हर्षाल्लास पूर्वक मनाया गया।पावन पर्व के अवसर पर ब्लॉक मसौली के कंपोजिट स्कूल करपिया के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार पांडेय द्वारा कार्यरत रसोइयों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। मंगलवार को कंपोजिट स्कूल करपिया के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य का स्थान धन से ऊपर माना जाता रहा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन भगवान धनवंतरी अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थेद्य तभी से मान्यता है कि भगवान धनवंतरी विष्णु के अंशावतार हैंद्य संसार में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने धनवंतरी का अवतार लिया था। भगवान धनवंतरी जी के प्रकट होने के शुभ अवसर पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को एक जग,एक ट्रे और गिलास और साथ ही विष्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्रतिभागी पांच छात्र-छात्राओं को एक थाली, दो कटोरी ,एक गिलास एवं एक चम्मच का सेट देकर सम्मानित किया और विद्यालय के शिक्षकों संजय श्रीवास्तव, सर्वेश, तकदीश फातिमा, मंजू देवी, अंकिता वर्मा, रश्मि, शिखा, अजरा सहित समस्त स्टॉफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705