एसबीएस पब्लिक इंटर कॉलेज में संपन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
बाराबंकी। अपने व्यक्तित्व की योग्यता को स्वयं पहचाने एवं उसे निखारते हुए प्रतिभा के रंगों के साथ छात्र एवं छात्राएं जीवन में आगे बढ़े। उक्त बात सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी ने आज एसबीएस पब्लिक इंटर कॉलेज नरौली में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में बोलते हुए कही। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि एसबीएस पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रतिवर्ष होने वाली रंगोली प्रतियोगिता वास्तव में छात्र एवं छात्राओं के अलौकिक गुणों को निखारने का एक बड़ा अभियान है। इस मौके पर एसबीएस पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तथा इस दौरान प्रधानाचार्या नीलम सिंह ने निर्णायक मंडल के सभी अतिथियों को माता सरस्वती जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से शशि प्रकाश शुक्ला, अरुण श्रीवास्तव, सूर्यनाथ मौर्य, सुरेश पाल, बिंदु मिश्रा, उत्सवी सिंह, आशु शुक्ला, पूजा सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500