मुख्यमंत्री की छवि धूमिल कर रहा है जनपद का आबकारी विभाग
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
शराब माफियाओं के इशारे पर चल रहा है आबकारी विभाग
बाराबंकी। अपमिश्रित सैम्पल की जांच के लिए भेजने के लिए आबकारी विभाग शराब माफियाआंे के वाहन का प्रयोग करता है। जिससे लिया गया सैम्पल जांच में सही और मिलावट करने वाले करते हैं धड़ाधड़ा मिलावट। ऐसी ही एक वाक्ये से आपको रूबरू करते हैं बाराबंकी के आबकारी विभाग के खेल दर खेल से। जनपद में कई बार जहरीली व मिलावटी शराब पीने के कारण दर्जनों मृत्य हो चुकी है लेकिन विभाग शराब माफियाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर माफियाओं को सहयोग प्रदान कर रहा है। आबकारी विभाग में मिलावट खोरों को काकश बहुत ऊंचे स्तर तक है कोई भी अधिकारी इन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा है। आबकारी विभाग में दलालों का बोलाबाला है, यही आबकारी विभाग मुफ्त की शराब देकर अच्छे-अच्छों का मुंह बंद करने की कोशिश करता है। कई आधिकारियों के यहां त्यौहारों पर पहुंच जाती है बांटने के लिए पेटियां।
जानकारी के अनुसार विंडीज ब्राण्ड के 33 पौए बरामद प्रत्येक पउवा 200 एम0एल0 कुल 6.60 व0ली0 देशी अवैध जल मिश्रित शराब क्या हो गई, 28 रेडिको खेतान लिमिटेड कम्पनी ढक्कन व 200 एम0एल0 के विंडीज ब्राण्ड की खाली बिना ढक्कन के शीशी बरामद फर्द के अनुसार दुकान के अन्दर क्यों बरामद हुए तो इसमें क्या कारवाई की गई। यदि मौके पर पकड़ी गई संदिग्ध अवैध व मिलावटी शराब की माप तीव्रता की जांचकर फर्द बरामदगी टंकी कर क्यों नहीं फर्द में दर्शायी गई जो मिलावटी शराब/मदिरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोरखपुर भेजी गई, उसको आबकारी निरीक्षक अपनी कस्टडी में लेकर नहीं गये। अपनी सर्किल के क्षेत्र-6 रामनगर के बजाए दूसरे सर्किल के क्षेत्र-6 रामनगर के सिपाही अमरजीत के द्वारा सैम्पल जांच के लिए भेजा गया, सरकारी प्रशासनिक तरीके से न जाकर नामजद अभियुक्त अनुज्ञापी सुनीता देवी शराब माफिया के मौखिक पार्टनर के साथ उसी की कार स्विफ्ट डिजायर यू0पी0 32 जी0एक्स0 5193 से दिनांक 19 जुलाई 2021 को विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोरखपुर सैम्पल जांच के लिए ले जाया गया, इस सब पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय कराई जाये तो इसका सबूत जनपद बाराबंकी के अहमदपुर टोल प्लाजा, तहसीनपुर रौनाही फैजाबाद, विक्रम ज्योति एम0, खलीलाबाद टोल प्लाजा पर लगे सी0सी0टी0सी0 कैमरों तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बाहर तथा अन्दर लगे सी0सी0टी0सी0 कैमरों की जांच करवा ली जाये तो आबकारी विभाग तथा बाराबंकी पुलिस का भ्रष्टाचार उजागर किया जा सकता है, यही नहीं सितम्बर 2015 में सुनीता देवी के पति रामचन्दर के घर के बगल लगी आम की बाग में लगभग 100 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई थी, जिसका अभियोग थाना सफदरगंज, बाराबंकी में पंजीकृत हुआ था।
पुलिस बरामदगी के अनुसार मु0अ0सं0-265 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम व 420 आई0पी0सी0 थाना मोहम्मदपुर खाला, जिला बाराबंकी के नामजद अभियुक्त अंकुर जायसवाल व देव नारायन व सुनीता देवी को विंडीज ब्रांण्ड के 33 पौवे प्रत्येक पौवा 200 एमएल, कुल 6.60 लीटर व शराब जल मिश्रित तथा कुल 28 रेडिको खेतान लिमिटेड कम्पनी के ढक्कन व 200 एमएल के विंडीज ब्राण्ड खाली बिना ढक्कन के पौवे व गिरफ्तारी 1 नफर अभियुक्त सम्बंधित धारा 60 आबकारी अधिनियम व 420 आई0पी0सी0 दिनांक 07.07.2021 को संयुक्त टीम द्वारा दुकान पर छापा मारा गया तो दुकान के अन्दर दो व्यक्ति दिखाई दिये जिसमें एक व्यक्ति टीम को देखकर भागने में सफल रहा तथा एक व्यक्ति मौके पर पकड़ा गया अंकुर जायसवाल बताया भागने वाला देव नारायण, मौके पर विण्डीज ब्राण्ड के 33 पौवे प्रत्येक 200 एम0एल0 कुल 6.60 व लीटर जल मिश्रित देशी शराब तथा कुल 28 पौवे प्रत्येक 200 एमएल खाली पौवे तथा 28 रेडिको खेतान लि0 कम्पनी के ढक्कन अभियुक्त के पास से बरामद की गयी।
वहीं जांच रिपोर्ट में बाद में शराब सही पाई गया तो क्या आबकारी विभाग ने वसूली के लिए रिपोर्ट दर्ज किया था, आबकारी विभाग नित्य नये कारनामें करके चर्चा में बने रहना शगल बन गया है। क्षेत्र में खूब किरकिरी हो रही है। पहले मुकदमा दर्ज किया जाता है और बाद में उन्हीं आरोपियों को बचाने के लिए की जाती है पैरवी। इस सम्बंध में जब ओ0पी0 मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र रामनगर-6 से सम्पर्क किया गया गया तो उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में हम फोन पर कुछ नहीं बता सकते, आप हमसे पर्सनल मिलिए तभी बात होगी।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705