गरीबों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म: आर.एस. गौतम

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। शुक्रवार को जिन्दगी फाउंडेशन के प्रत्येक माह चलने वाले कार्यक्रम पर महिला जिला अस्पताल में एडिशनल एसपी आर.एस. गौतम ने अस्पताल में सीएमएस डॉ रवि किशोर व फाउंडेशन के अध्यक्ष और महामंत्री व सदस्यो ने जाकर प्रत्येक बेड पर मरीजों को दूध ब्रेड बिस्कुट वितरित किया। मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर एडिशनल एसपी ने कहा कि हम लोगों का मुख्य उद्देश्य कौमी एकता की मिसाल कायम रखते हुए निर्धन असहाय गरीबों की सेवा करना ही धर्म है आगे और भी सेवा के कार्य होते रहेंगे। फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर महामंत्री ने मंजीत सिंह धामी ने फाउंडेशन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक एडिशनल एसपी को जानकारी दी और कहा कि जल्द ही हमारा पिछले साल की तरह गरीबों के लिए भोजन का कार्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!