आज़ादी का अमृत महोत्सव,विभिन्न ग्राम सभाओं में विधिक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी दिनांक 07 नवंबर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव के उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राधेश्याम यादव जी के दिशा निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के पैनल अधिवक्ता संगीत कुमार पाठक, बृजेन्द्र कुमार खरे, संतोष कुमार, एराज आलम, कुमारी रंजना, वरुण मिश्रा, दौलताकुमारी आदि के द्वारा अपने-अपने तहसील में स्थित विभिन्न ग्राम सभाओं में विधिक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सहायक सूचना निदेशक बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यालय में सरदार पटेल तिराहा बस स्टॉप बाराबंकी पर लगाए गए बड़े एलईडी मॉनिटर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के शार्ट फिल्म एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दैनिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया जिसे जनसामान्य के लोगों ने रुचि लेकर देखा एवं लाभान्वित हुए।
इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर स्थापित किए गए कीओस्क पर विधिक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री गणों एवं अन्य लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उसमें संचालित योजनाओं के बारे में जानकारियां देते हुए प्रचार प्रपत्र भी वितरित किए गए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय कुमार द्वारा निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव और समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 8 नवंबर 2021 से दिनांक 14 नवंबर 2021 के मध्य विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किए जाने के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके अनुक्रम में टीआरसी लॉ कॉलेज बाराबंकी, अवध लॉ कॉलेज बाराबंकी एवं रामस्वरूप लॉ कॉलेज में विधि के छात्र छात्राओं को सम्मिलित करते हुए विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं विधि के छात्र-छात्राएं लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से विभिन्न ग्राम सभाओं में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी तथा तहसील विधिक सेवा समितियों के विषय में बताएंगे। इसके अतिरिक्त आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के अंतिम सप्ताह में मुख्यालय स्तर पर एवं अन्य सभी तहसीलों में नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा एवं विजय छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा दिनांक 14 नवंबर 2021 को बाल दिवस अवसर पर प्रभात फेरी के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489