मीटर रीडरो ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

हैदरगढ़ बाराबंकी। विद्युत विभाग के मीटर रीडरो ने वेतन वृद्धि सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और कंपनी द्वारा शोषण किए जाने के विरोध में सरकार से न्याय दिलाने की मांग की हैं। हैदरगढ़ कस्बा में रविवार को सैकड़ों की संख्या में विद्युत मीटर रीडरो ने एकत्र होकर वर्तमान समय में कंपनी द्वारा हो रहे शोषण तथा वेतन में उचित वृद्धि की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया तथा सरकार से हस्तक्षेप कर मीटर रीडरों की वेतन में वृद्धि तथा कंपनी द्वारा न्यूनतम वेतन पर कार्य करने को विवश करने सहित, मीटर रीडर को आई कार्ड व ड्रेस की व्यवस्था, जॉइनिंग लेटर दिए जाने, मोबाइल रिचार्ज व मोटरसाइकिल का पेट्रोल सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा प्राइवेट कंपनी टीडीएस के माध्यम से क्षेत्र में मीटर रीडिंग का कार्य कराया जाता हैं। वहीं वर्तमान समय में मीटर रीडिंग का टेंडर लेने वाली कंपनी टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्रा.लि. द्वारा मीटर रीडरों का शोषण किया जा रहा हैं वेतन नहीं दिया जा रहा व नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही हैं। जिससे मीटर रीडरों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। मीटर रीडरों ने सरकार से समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की हैं। इस दौरान धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अनिलेश सिंह, चंद्रमूल अवस्थी, नरेश मिश्रा, पुष्पक अवस्थी, राज बहादुर सिंह राजू, राजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में मीटर रीडर मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद  अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

 

Don`t copy text!