षिवा को मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। डा. राममनोहर लोहिया के सहयोगी एवं वरिष्ठ समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा के भतीजे अश्वनी शर्मा ‘शिवा’ को समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। रविवार को दिल्ली स्थित समाजवादी पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय पर आयोजित मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में अश्वनी शर्मा ‘शिवा‘ को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया। यह मनोनयन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने किया। बताते चलें कि राजनीतिक घराने से संबंध रखने वाले अश्वनी शर्मा ने बड़े पिता राजनाथ शर्मा से समाजवाद का ककहरा सीखा। वह छात्र जीवन में राजनीतिक सक्रियता के दौरान समाजवादी संघर्षों से जुड़े। विगत कई वर्षो से पार्टी की नीतियों को गांव-गांव पहुचा रहे हैं। उनके मनोनयन से समर्थकों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर अश्वनी शर्मा के मनोनयन पर उमानाथ यादव, अमित चौधरी, मो. आफाक, आशीष सिंह आर्यन, दानिश सिद्दीकी, शिवम शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, राहुल रावत, राजेश यादव सहित कई लोगों ने बधाई दी।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!