खाद उपलब्ध होने के बाद भी वितरण न होने से,किसान मजदूर संगठन के बैनर तले समिति का घेराव
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। साधन सहकारी समिति बड़ागाँव पर एनपीके खाद उपलब्ध होने के बाद भी वितरण न होने से क्षुब्ध किसानों ने भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले समिति का घेराव किया। किसानों के हंगामे के बाद पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण किया गया।
बताते चलें कि वर्तमान समय मे आलू एव सरसो बुआई में किसानों को एनपीके खाद की जरूरत है परंतु किसानों को खाद न मिलने से किसान कई दिनों से समिति के चक्कर लगा कर परेशान हो रहे है जबकि समिति पर खाद उपलब्ध हैं। दीपावली से पूर्व समिति पर 25 मीट्रिक टन खाद आयी थी लेकिन सचिवो की हड़ताल के कारण खाद का वितरण नही हुआ था इसीबीच पहुँचे कृषि उपनिदेशक अनिल सागर ने समिति पर सचिव के मौजूद न होने पर साधन सहकारी समिति बड़ागाँव एव मसौली को सील कर दिया गया था जिससे हड़ताल समाप्त होने के बाद भी खाद का वितरण नही हो सका।
सोमवार को भारतीय किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष रोहित यादव एवं ब्लाक अध्यक्ष राहुल गुप्ता की अगुवाई में एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने समिति का घेराव कर खाद वितरण के लिए धरने पर बैठ गये। किसानों की बढ़ती संख्या को देखकर समिति पर पहुँचे कृषि उपनिदेशक अनिल सागर ने प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में खाद का वितरण शुरू किया। सहायक विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि साधन सहकारी समिति मसौली, बड़ागाँव, भयारा, प्यारेपुर सरैया में खाद उपलब्ध हैं जिसमे मसौली को छोड़ सभी जगह वितरण शुरू हो गया है।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705