त्रिपुरा मे मुस्लिम विरोधी हिंसा व अत्याचार के विरोध मे कई संगठनो ने नगर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
बहराइच।सामाजिक संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा,राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा व एम आई एम पार्टी ने आज संयुक्त रूप से शहर के आम्बेडकर पार्क मे एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्र पति को सम्बोधित अलग अलग ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया।
इन सभी संगठनो ने अपने ज्ञापन के माध्यम से त्रिपुरा राज्य मे मुसलमानो के विरूद्ध हिन्दू संगठनो द्वारा किए गए प्रायोजित अत्याचार एवं की निन्दा करते हुए राष्ट्रपति से देश का माहौल बिगाड़ने वाले तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लल्लन प्रसाद सोनी ने कहा कि त्रिपुरा की घटना की पृष्ठभूमि बांग्लादेश मे घटित घटना को आधार बनाकर प्रायोजित ढंग से अंजाम देते हुए मुसलमानो के घर,दुकान, प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया जो संविधान विरोधी कृत्य है।उन्होंने कहा कि हिन्दूवादी संगठनो ने ओबीसी व दलित को मुसलमानो से लड़ाकर दोहरा चरित्र अपनाते हुए ओबीसी का हक- अधिकार से वंचित रखता है और मुसलमानो दहशतजदा किया जाता है।ज्ञापन देने वालो मे संयोजक लल्लन प्रसाद सोनी,पुरूषोत्तम जैसवार,आनन्द चक्रवर्ती जिला अध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, अकरम सईद,मो शरीफ,रवींद्र पाल,आसिफ अहमद, रजनीश यज्ञसैनी, मौलाना शाहिद नदवी,शफी अहमद खान, राजकुमार, मो सलीम, सुलेमान खान, फैजुल हसन व लियाकत अली आदि मौजूद थे।इसके अलावा एम आई एम पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष राशिद जमील खान, अल्ताफ अहमद,मकीन अहमद मेकरानी, रियाज अहमद एडवोकेट, नसरीन बेगम महिला जिला अध्यक्ष, आफाक खान,बखतियार अहमद व डा शकील अहमद अल्वी आदि मौजूद थे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714