फतेहपुर बाराबंकी। बीती रात्रि बेखौफ चोर ने जन-सेवा केन्द्र की दुकान में नकब लगाकर नकदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया। सुबह वारदात की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कतुरीखुर्द निवासी विरेन्द्र पुत्र राम प्रसाद की बाबाकुटी चैराहे पर जन-सेवा केन्द्र व मोबाइल फोन की दुकान हैं। गुरुवार रात चोर दुकान में पीछे से नकब लगाकर अंदर प्रवेश कर गए। और दुकान में रखी 40 हजार की नकदी, मोबाइल फोन, बैटरी, इनवर्टर सहित अन्य हजारों रुपये कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचने पर दुकान में बिखरा पडा सामान देख भुक्तभोगी दंग रह गया। भक्तभोगी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बड्डूपुर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts