22 नवम्बर को लखनऊ में होगी किसान महापंचायत : अनिल वर्मा

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

भाकियू ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, की बैठक, बनायी रणनीति

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाकियू के एक दर्जन कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया।इसके पश्चात जिला कार्यकारिणी व ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक आहूत हुई जिसमें 22 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और यह तय हुआ कि जनपद के समस्त ब्लॉकों में से नजदीकी ब्लॉकों से 10 -10 वाहनों से कार्यकर्ता किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे और एक लंगर भी आयोजित होगा। सोमवार को रक्तदान शिविर के संपन्न होने के पश्चात जिला अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में ही 22 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर भाकियू की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल ने कहा कि यह लड़ाई किसानों के अस्तित्व की लड़ाई है।सरकार और पूंजीपतियों की चाल है कि देश के किसानों को मजदूर बनाया जाए इसीलिए चोर दरवाजे से कृषि बिल लाये गए। इन्हें देश का किसान कत्तई स्वीकार नही करेगा।नि. जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि 22 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत में प्रत्येक ब्लॉक से 10 ट्रैक्टर ट्राली का लक्ष्य ब्लॉक अध्यक्षो को दिया गया है।इसके साथ ही पंचायत में आने वाले किसानों के भोजन के लिए एक लंगर जनपद इकाई की तरफ से लगाया जाएगा।उन्होंने ये भी कहा कि सभी पदाधिकारी कमर कस लें पूरी ताकत के साथ पंचायत को सफल बनाने में जुट जाएं,यह पंचायत ऐतिहासिक होगी। बैठक से पूर्व रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को व भाकियू सदस्य व आयुर्वेद के डॉक्टर श्री हरी राम पाल को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्या के लिए जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तम सिंह,हौसिला प्रसाद,राम बरन वर्मा,राधेलाल, कमलेश कुमार पटेल, सतीश वर्मा रिन्कू, विक्रांत सैनी, वसीम अहमद, ओम प्रकाश, आदि उपस्थित रहे।

सुहेल अंसारी संवाददाता नगर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स 8081991270

Don`t copy text!