अमरीकी धमकियों के कारण मानवीय भूल से यूक्रेन का विमान गिराः रूहानी

https://www.smnews24.com/?p=3770&preview=true

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ अमरीका की हमलावर सरकार द्वारा धमकियों और आतंक का माहौल पैदा किए जाने के कारण मानवीय भूल के चलते यूक्रेन का यात्री विमान गिर गया।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को एक बयान जारी करके यूक्रेन एयर लाइंस का एक यात्री विमान गिरने के बारे में ईरान की सेना की संयुक्त कमान के बयान की तरफ़ इशारा करते हुए इस घटना पर खेद प्रकट किया है। उन्होंने घटना में मरने वालों के परिजनों, सरकरों व राष्ट्रों से संवेदना जताते हुए कहा है कि अमरीका ने ईरान के ख़िलाफ़ युद्ध और धमकी का जो माहौल तैयार कर रखा है उसके चलते अमरीकी सेना के हमलों का जवाब देने के लिए ईरानी सेना हाई अलर्ट पर थी और बड़े खेद की बात है कि एक मानवीय भूल के चलते एक बड़ी त्रासदी हो गई और दसियों निर्दोष लोग मारे गए। राष्ट्रपति ने कहा है कि इस त्रासदी के कारणों और दोषियों की पहचान के लिए जांच जारी है और इस अक्षम्य ग़लती के दोषियों को क़ानून के हवाले किया जाएगा और परिणामों से ईरानी राष्ट्र और घटना में मरने वालों के परिजनों को सूचित किया जाएगा।

ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने भी शनिवार को अपने ट्वीटर पेज पर लिखा कि अमरीका की सैन्य कार्यवाहियों के कारण पैदा होने वाले संकट के दौरान मानवीय भूल के चलते यह त्रासदी सामने आई है। ज्ञात रहे कि ईरान की सेना की संयुक्त कमान ने एक बयान में कहा है कि इराक़ में अमरीकी एयरबेस पर ईरान के मीज़ाइल हमले के बाद ईरान के आस-पास आतंकवादी अमरीका की लड़ाकू उड़ानों में वृद्धि हो गई और इन संवेदनशील और संकटमयी परिस्थितियों में यूक्रेन एयरलाइंस की फ़्लाइट संख्या 752 ने इमाम ख़ुमैनी हवाई अड्डे से उड़ान भरी और मुड़ते समय वह पूरी तरह से आईआरजीसी के एक संवेदनशील सैन्य ठिकाने के क़रीब होने लगी और उसकी ऊंचाई भी दुश्मन लक्ष्य जैसी हो गई थी। इन परिस्थितियों में मानवीय भूल के चलते और ग़लती से इस विमान को निशाना बना दिया गया।

Don`t copy text!