सफदरगंज । बिना परमिशन अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से सफदरगंज क्षेत्र में चल रहा है।

अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

सफदरगंज । बिना परमिशन अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से सफदरगंज क्षेत्र में चल रहा है।  

 सफदरगंज थाना क्षेत्र में बिना परमिशन के ही क्षेत्र में एक नामी डिग्री कालेज रेलवे क्रासिंग के समीप हो रही प्लाटिंग सहित कस्बे में कई स्थानों  पर डाली गई सैकड़ों ट्राली मिट्टी की कार्यवाही व जांच के सम्बन्ध में राजस्व व पुलिस कर्मी भी चुप्पी साधे बैठे हैं । 1000 से 1200 प्रति ट्राली में बिक रही मिट्टी-
बिना परमिशन  अवैध मिट्टी खनन कार्य गोरखधंधा पिछले कई हफ्तो से लगातार जारी है। लोगों से बातचीत की गई तो पता चला कि 1000 से 1200 प्रति ट्राली में मिट्टी बेची जा रही है। तमाम ऐसे भी लोग थे जिन्होंने मिट्टी खरीदी थी। लोगों ने बताया कि जिसको मिट्टी की जरूरत होती है वह संबंधित मोबाइल नंबर पर फोन करता है और ऑर्डर बुक हो जाता है। हालांकि इस संबंध में पुलिस और अन्य जिम्मेदार विभाग पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि थाने से सामने से ही बेधड़क मिट्टी भरकर निकलती है हर कोई मिला है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं होती है।

अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705

 

Don`t copy text!