प्रशासन गायों को ठंड से बचाने के लिए व्यवस्था : आशू

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

बाराबंकी। गुरुवार को औलिया लालपुर सफदरगंज गौषाला में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी व मंडल अध्यक्ष अयोध्या रवि वर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष अयोध्या रोहित द्विवेदी पहुंचे। वहां की व्यवस्था देखा और एक ट्राली पैरा बीस किलो गुड़ दिया। इस मौके पर रोहित द्विवेदी ने कहा कि हर महीने जिले की एक गौशाला जाकर उसकी व्यवस्था देखा जाएगा और कुछ न कुछ गौशाला के लिए किया जाएगा। समाज के लोग इस सेवा में आगे आए। इस मौके पर मंडल महामंत्री खालिद खान, मंडल उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, बंसी लाल, प्रधान धर्मेंद्र, राजेश वर्मा, बुधराम गौतम, प्रमोद वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

 

Don`t copy text!