खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने कार्य मे लगी महिलाओं की हौसला अफजाई की।
अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
मसौली बाराबंकी। ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित जमील उर रहमान किदवई स्मारक स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता को लेकर चल रहे सफाई अभियान में रविवार को खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने स्वयं खुरपा चलाकर कार्य मे लगी महिलाओं की हौसला अफजाई की।
उल्लेखनीय हो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ब्लाक स्तर पर होने वाली सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन 23 नवम्बर को मसौली ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़ागांव में स्थित स्टेडियम में होना है। बड़ी बड़ी कंटीली घास एव झाड़ झंखाड़ से पटे स्टेडियम की साफ सफाई चुनौती बनी हुई थी। खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा के निर्देश एव सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास तिवारी की अगुवाई में शुरू हुआ सफाई अभियान रविवार को पूर्ण हो गया। रविवार को स्टेडियम का जायजा लेने पहुँची खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने सफाई में जुटी स्वयं सहायता समूह की 5 दर्जन से अधिक महिलाओं का हौसला अफजाई करते हुए स्वयं खुरपा चलाया और महिलाओं से बातचीत की। साथ बीडीओ मिश्रा ने खेल मैदान एव स्टेडियम में लगे उपकरणों का जायजा लिया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत जानकीराम, एकाउंटेंट अनिल कुमार दुबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नाजनीन किदवाई, नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव मो0 आकिब जमाल, पंकज श्रीवास्तव, हलीम अंसारी, डॉ0 मायाराम यादव, सूरज यादव, रोशनलाल यादव, नूरुल आमीन, जाबिर सलमानी, ग्राम संगठन अध्यक्ष किरन गौतम, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष सचिन वाल्मीकि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705