अनियंत्रित पिकप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। बीती शनिवार को मोहम्मदपुर खाला के टांडा गांव वैवाहिक समारोह में शामिल होने पंहुचे बाइक सवार 60 वर्षीय वृद्ध की बाइक में एक अज्ञात पिकप ने फतेहपुर कस्बे के ब्लाक के सामने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गए लोगों की सूचना पर पंहुची फतेहपुर पुलिस गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिया स्थानीय सीएचसी लेकर गई वहां पर मौजूद डाक्टरो ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां से आते समय घायल की रास्ते मे ही मौत हो गई।    

मिली जानकारी के अनुसार थाना रामसनेहीघाट के ग्राम सवाई निवासी जगदीश प्रसाद गुप्ता शनिवार को अपने एक जानने वाले कि बेटी की शादी में शामिल होने के लिये मोहम्मदपुर खाला थाने के टांडा गांव गए थे वहां पर रात भर जगदीश गुप्ता मौजूद रहे। रविवार की सुबह मृतक अपने घर जाने के लिये निकले और तहसील फतेहपुर होकर अपने घर लौट रहे थे रविवार की सुबह करीब 6 बजे वो फतेहपुर कस्बे स्थित ब्लाक के सामने पंहुचे और उसी समय सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकप उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी वहां पर मौजूद लोगों ने तत्काल ही फतेहपुर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पंहुची पुलिस ने सीएचसी फतेहपुर भेजवाया जहां पर मौजूद डाक्टरो ने हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पहुचने से पहले जगदीश की एम्बुलेंस से लाते समय रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एम्बुलेंस में तैनात स्टाफ ने मृतक की जेब मे मिले मोबाइल फोन के माध्यम से मृतक के परिवार को फोन से सूचना दी। वहीं अस्पताल पँहुचने से पहले जगदीश ने एम्बुलेंस में ही दमतोड़ दिया। कोतवाल फतेहपुर संजय मौर्या ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे मृतक अपनी बाइक से ब्लाक के सामने से निकल रहे थे उसी समय सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसके बाद उनको इलाज के लिये सीएचसी फतेहपुर भेजा गया वहां पर हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया और अस्पताल पहुचने से पहले एम्बुलेंस में जगदीश गुप्ता की मौत हो गई।

 

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!