जेल में निरुद्ध कैदी का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका हुआ मिला शव
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
अलीगढ़ पिछले दो माह से चोरी के इल्जाम में सज़ा काट रहे 35 वर्षीय ओमकार नाम के युवक का शव सुबह कारागार में लगे पेड़ पर मिलने से यहां सनसनी फैल गयी।बताया जाता है कि मृतक ओमकार 18 सितंबर 2021 में जेल से रिहा हुआ था।लेकिन एक हफ्ते बाद 24 सितंबर को चोरी के इल्जाम में फिर जेल पहुंच गया।इतना ही नहीं लगभग दो माह जेल काटने के बाद जब सुबह बंदी ओमकार का शव जब पेड़ में लटका देखा तो जिला कारागार में सनसनी फैल गयी।वहीं आनन फानन में कारागार अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ओमकार पेड़ पर मृत अवस्था में लटका हुआ था।इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि ओमकार दो माह से जेल काट रहा था लेकिन वो आत्महत्या नहीं कर सकता।इधर इस घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज सुबह भी बंदियों की गिनती हुई और गिनती के बाद बंदी अक्सर शौचालय जाते हैं।इसके बाद शौचालय गए एक बंदी ने पेड़ पर युवक का शव लटका देखा तो अधिकारियों को जानकारी दी जबकि इस घटना की सूचना पर कारागार के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया।जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने आगे कहा कि मृतक ओमकार सितंबर में चोरी के इल्जाम में जेल में आया था।जेल अधीक्षक के मुताबिक मृतक ओमकार शराब का आदी था जिसके चलते उसके परिजन भी उससे बहुत परेशान रहते थे और कभी जेल में मिलने भी नहीं आते थे।फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714