सदर विधायक ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का उद्धघाटन

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। विकास खंड बंकी की ग्राम सफेदाबाद में सोमवार को अपनी विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़क का उद्धघाटन सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने गांव के वरिष्ठ नागरिक रामनाथ मिश्रा के हाथो रिबन कटवा कर किया। इस मैके पर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की विफलता के कारण आज गरीब,नौजवान पेट की रोटी के लिए दर दर की ठोकरें खाने पर विवश है सरकार ने वादा किया था कि युवाओं को दो करोड़ रोजगार देंगे लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार ने सत्ता प्राप्ति के बाद रोजगार देने के बजाए,नोटबंदी,निजीकरण एवम कोरोना काल की आड़ में रोजगार छीनने का काम किया है और फर्जी रोजगार देने का झूठा प्रचार करने की हद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत दिनों फर्जी लेखपाल भर्ती का ट्वीट कर पार कर दी और प्रमाण दे दिया कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ प्रचार जीवी है। विधायक धर्मराज ने कहा कि पूर्व की समाजवादी सरकार में माताओं बहनों के लिए समाजवादी एंबुलेंस, गरीबों,किसानों को तत्काल न्याय दिलाने के लिए डायल 100,छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लैपटॉप,बालिकाओं के लिए कन्या विद्या धन,55 लाख परिवारों को समाजवादी पेंशन देने का काम किया था लेकिन सत्ता में बैठे लोगो ने जनता को अच्छे दिन और 15 लाख रुपए जैसे झूठे सपने दिखाकर जनता का विश्वास हासिल कर सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन अपने लगभग 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश का विकास अवरूद्ध करने और जनता के बीच सांप्रदायिक नफरत पैदा करने के अलावा कुछ नही किया।
समाजवादी सरकार बनते ही गरीबों को 300 यूनिट फ्री,मुफ्त राशन,फ्री सिंचाई, युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी। मुख्य रूप से सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव अध्यक्ष कर्मचारी संघ, राम चंदर यादव बाबू जी,ज्ञानेंद्र सिंह बीडीसी,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,राम नाथ मिश्रा,मुन्ना मिश्रा,सरवन रावत,सुरेंद्र यादव,विनय कुमार यादव, राहुल सिंह,अभय सिंह,रवि गुप्ता,यूसुफ अब्दुल्ला सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!