अवैध तमंचों के साथ दो गिरफ्तार
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566
बाराबंकी। जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध तमंचों व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके जेल भेज रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने आलागनी मोड़ से अभियुक्त आकाश पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी आलागनी मजरे मालिनपुर थाना रामसनेहीघाट को एक 315 बोर के अवैध तमंचे मयजिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करके आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाई की है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ अजय प्रकाश त्रिपाठी मयहमराही बल मौजूद रहा। वहीं इसी तरह दरियाबाद पुलिस ने शातिर अभियुक्त अमरेश कुमार, उर्फ टाइगर उर्फ धनराज पुत्र परशुराम निवासी रहीमाबाद सराय शाह आलम थाना दरियाबाद को डिग्गी धाम तालाब थाना दरियाबाद से संदेह के आधार पर पकड़कर उसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस ने 12 बोर का अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ जिसके बाद अभियुक्त के विरुद्ध दरियाबाद थाने में आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाई कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ दरियाबाद दुर्गा प्रसाद शुक्ला मयहमराही टीम मौजूद रही।