गांव सभा की सुरक्षित भूमि पर दबंग का कब्जा

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम भिटौरा में खाद गड्ढा की सुरक्षित भूमि पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत गुलाबवती पत्नी राम नाथ व राज देई पत्नी राधिका निवासी भिटौरा ने उपजिलाधिकारी रुदौली बिपिन कुमार सिंह से की है।
शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि ग्राम भिटौरा की गाटा संख्या 601 रकबा 0.0670है0 भूमि खाद गड्ढा के नाम खतौनी में दर्ज है जिस पर वह बीसों साल से गोबर व कूड़ा डालकर खाद गड्ढा के तौर पर इस्तेमाल करती चली आ रही है।पीड़ित का आरोप है कि बीते 4 जनवरी की रात दिनेश पुत्र पूरन ने घूर को जबरन बराबर कर उस पर मिट्टी डाल कर अवैध रूप से अपना रास्ता बना लिया है।पीड़ित का यह भी कहना है कि मना करने पर फौजदारी अमादा हो गए।
उसने प्रशासन पर आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई यदि खाद गड्ढे की सुरक्षित भूमि भी खाली नही बचेगी तो पशुपालक अपना गोबर कहा फेकेंगे।वहीँ हल्का लेखपाल राज कुमार दुबे ने खाद गड्ढे की भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि की है।एसडीएम बिपिन कुमार सिंह ने बताया शिकायत मिली है कार्यवाही के लिए नायव तहसीलदार को निर्देश दिए गए है।

Don`t copy text!