02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के जेवर, व नगदी ,तमंचा, कारतूस ,बरामद-

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 बा राबंकी थाना मो0पुर खाला पुलिस ने 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के जेवरात व नगदी सहित एक अदद तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद-

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27.11.2021 को थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. रज्जन पुत्र सुबराती निवासी मौसण्डी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी 2. बुद्धा उर्फ बुधराम पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम केसरीपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को ग्राम जगजीवनापुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के जेवरात- 01 जोड़ी पायल, 03 अदद चांदी के सिक्के व 3100/- रूपये (सम्बन्धित मु0अ0सं0 469/2021 धारा 380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला), 4000/-रुपये (सम्बन्धित मु0अ0सं0 484/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला) सहित 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 501/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

आपराधिक इतिहास –

1. रज्जन पुत्र सुबराती निवासी मौसण्डी थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
1. मु0अ0सं0 351/2010 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 354/2010 धारा 380 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 562/2010 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामनगर बाराबंकी
4. मु0अ0सं0 482/2011 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
5. मु0अ0सं0 112/2012 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट बाराबंकी
6. मु0अ0सं0 110/2013 धारा 110 जी थाना सदरपुर जनपद सीतापुर
7. मु0अ0सं0 144/2013 धारा 380/457 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
8. मु0अ0सं0 177/2013 धारा 380/411/413/457 भादवि थाना जहांगीराबाद बाराबंकी
9. मु0अ0सं0 188/2013 धारा 380/457 भादवि थाना जहांगीराबाद बाराबंकी
10. मु0अ0सं0 279/2013 धारा 380 भादवि थाना देवा बाराबंकी
11. मु0अ0सं0 73/2014 धारा 380/457 भादवि थाना जहांगीराबाद बाराबंकी
12. मु0अ0सं0 51/2014 धारा 380/459 भादवि थाना फतेहपुर बाराबंकी
13. मु0अ0सं0 61/2014 धारा 380/459 भादवि थाना फतेहपुर बाराबंकी
14. मु0अ0सं0 94/2014 धारा 380/411/457 भादवि थाना फतेहपुर बाराबंकी
15. मु0अ0सं0 110/2014 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवालीनगर बाराबंकी
16.मु0अ0सं0 151/2014 धारा 3/25 ए एक्ट थाना फतेहपुर बाराबंकी
17.मु0अ0सं0 246/2014 धारा 2/3 थाना फतेहपुर बाराबंकी
18. मु0अ0सं0 159/2017 धारा 457/380/411 भादवि थाना टिकैतनगर बाराबंकी
19. मु0अ0सं0 197/2017 धारा 3/25 ए एक्ट थाना टिकैतनगर बाराबंकी
20. मु0अ0सं0 199/2017 धारा 419/420/467/468 भादवि थाना टिकैतनगर बाराबंकी
21. मु0अ0सं0 55/2019 धारा 392/411 भादवि थाना मसौली बाराबंकी
22. मु0अ0सं0 113/2019 धारा 457/380 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
23. मु0अ0सं0 114/2019 धारा 459/411 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
24. मु0अ0सं0 187/2019 धारा 307 भादवि थाना मसौली बाराबंकी
25. मु0अ0सं0 188/2019 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मसौली बाराबंकी
26. मु0अ0सं0 189/2019 धारा 41/411 भादवि थाना मसौली बाराबंकी
27. मु0अ0सं0 440/2019 धारा 457/380 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
28. मु0अ0सं0 441/2019 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
29. मु0अ0सं0 310/2021 धारा 401 थाना हजरतगंज लखनऊ
30. मु0अ0सं0 351/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना कैसरबाग लखनऊ
31. मु0अ0सं0 469/2021 धारा 380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
32. मु0अ0सं0 484/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी
33. मु0अ0सं0 501/2021 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मो0पुर खाला बाराबंकी

2. बुद्धा उर्फ बुधराम पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम केसरीपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
1. मु0अ0सं0 469/2021 धारा 380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 484/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी

पूछताछ का विवरण:-

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि दोनों मिलकर आसपास के जनपदों में चोरी करते है और उसी से अपना जीवन यापन करते है। करीब 25-26 दिन पूर्व दोनों ने मिलकर ग्राम जैतीपुर में एक घर में चोरी की थी जहां से मिले जेवरात व रुपये को आपस में बांट लिये थे तथा उसी रात वहां से करीब आधा किलो मीटर दूरी पर ग्राम पहाड़पुर में छत के रास्ते घर में घुसकर नगदी व जेवरात चोरी की थी जहां से मिले चांदी के सिक्के व रूपये को आपस में बांट लिये थे। अभियुक्तगण ने करीब 14 दिन पूर्व ग्राम सुर्जनपुर में सेंध काटकर रात में चोरी की थी जहां से मिले सोने चांदी के गहने व रूपये को आपस में बाट लिये थे।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!