पाकिस्तान, मस्जिद और मदरसे में धमाका, डीएसपी सहित 15 हताहत

पाकिस्तान के कोएटा क्षेत्र के सैटेलाइट टाऊन की मस्जिद और मदरसे में धमाके से डीएसपी और मस्जिद के इमाम सहित 15 लोग हताहत और 19 घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार धमाका सैटेलाइट टाऊन के उपनगरीय क्षेत्र ग़ौसाबाद की एक मस्जिद और मदरसे में रात की नमाज़ के दौरान हुआ।
पुलिस प्रशासन ने धमाके में डीएसपी अमानुल्लाह के हताहत होने की पुष्टि की है। धमाके के बाद पुलिस और खुफ़िया एजेन्सियां घटना स्थल पर पहुंच गयीं जबकि घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
स्थानीय अधिकारी ने बताया कि मदरसे में धमाका आत्मघाती हो सकता है जबकि आतंकवादियों ने मस्जिद को आसान लक्ष्य समझा।
अभी तक किसी गुट या व्यक्ति ने धमाके की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। दूसरी ओर अफ़ग़ान तालेबान ने प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कोएटा में तालेबान के नेता के मारे जाने का खंडन किया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने घटना की निंदा की है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा कि मस्जिद में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले किसी भी स्थिति में वास्तविक मुसलमान नहीं हो सकते।

Don`t copy text!