मिशन शक्ति फेज 3 के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए पम्पलेट का किया वितरण

सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

बाराबंकी मिशन शक्ति फेज 3 के दृष्टि गत बाराबंकी पुलिस द्वारा महिलाओ/बालिकओ को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर के बारे में जागरूक कर पम्प लेट वितरण किया गया है

मिशन शक्ति फेज 3 अभियान के अन्तर गत जनपद बाराबंकी की महिला थाना प्रभारी शिखा सिंह द्वारा आज ग्राम खालेपुरवा सराय पेसंडा में महिलाओ बालिकाओं के कार्य क्रम का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओ सहित आमजन को जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम में नारी सुरछा नारी जागरूकता नारी स्वावलंबन हेतु कार्य क्रम मैं उपस्तित समस्त महिलाओ बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नबरो 1090(वूमेन पावर लाइन ) 181 महिला हेल्प लाइन नंबर 108 एंबुलेंस सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 112 पुलिस आपात कालीन सेवा 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन 102 स्वास्थ सेवा आदि के बारे मे जागरूक किया पम्पलेट वितरण किया गया

मानवाधिकार संगठन की टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला थाना अध्यक्ष को सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मो सिराज जिला महासचिव विशाल कुमार वरिष्ठ नेता उपाध्यक्ष रेखा रावत अनिल कुमार , रिकू कुमार, शुभम गौतम, अनुज कुमार, अन्य सदस्य शामिल हुए ।सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

Don`t copy text!