7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये…

साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए हुए उपचुनाव के नामांकन में 12 रिक्त पदों में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये तथा ग्राम पंचायत नैनामऊ व याकूतगंज से कोई उम्मीदवार न आने से पद रिक्त रहे।

बताते चले विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत करपिया के वार्ड नम्बर 9 व 11, ग्राम पंचायत उधौली के वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत दादरा के वार्ड नम्बर 2 व 13, ग्राम पंचायत नैनामऊ के वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत न्योला करसण्डा के वार्ड नम्बर 3 व ग्राम पंचायत याकूतगंज के वार्ड नम्बर 6 , 7, 10 व 11, ग्राम पंचायत न्यामतपुर के वार्ड नम्बर 10 के पंचायत सदस्य पद रिक्त थे। उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन ग्राम पंचायत नैनामऊ व याक़ूतगंज से कोई नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ। इसके अलावा सभी वार्डो पर एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

 

Don`t copy text!