अमरीकी नौसेना पर हमले के बाद अमरीका दसियों सऊदी सैनिकों को निकालेगा

अमरीका ने फ़्लोरेडा में एक सऊदी अधिकारी की ओर से फ़ायरिंग की घटना के बाद कट्टरपंथियों से संबंध और चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी के आरोप में एक दर्जन से अधिक सऊदी कैडेट को देश से निकालने का फ़ैसला कर लिया।
फ़्रांसीसी समाचार एजेन्सी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष दस दिसम्बर को अमरीका के सऊदी सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल मुहम्मद अश्शामेरानी ने नेवल एयर स्टेशन पेन्साकूला में फ़ायरिंग कर दी थी जिसमें तीन नौसैनिक हताहत और 8 लोग घायल हो गये थे बाद में हमलावर पुलिस की फ़ायरिंग में मारा गया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार हमले के बाद की गयी जांच में यह बात समाने आई है कि एक दर्ज से अधिक प्रशिक्षण हासिल कर रहे कर्मी मुहम्मद अश्शामेरानी की मदद करने में लिप्त नहीं किन्तु कुछ लोगों के कट्टरपंथी संगठनों से संबंध जबकि कुछ लोग चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी में लिप्त पाए गये।
एफ़बीआई ने मामले की जांच की जिसमें यह बात भी समाने आई कि हमले से पहले किसी ने हमलावर के परेशान करने वाले रवैये के बारे में नहीं बताया था।
दिसम्बर के मध्य पेन्टागन ने कहा था कि अमरीका में इस समय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सऊदी कर्मियों के आसपास का जाएज़ा लिया गया और तुरंत ख़तरे की कोई बात सामने नहीं आई।

Don`t copy text!