भूमि विवाद में शांति भंग की आशंका में 6 लोगों का चालान

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खां की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्य)मवई थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में हुए भूमि विवाद में पुलिस ने छह लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कछौली गांव में रमाकांत मिश्रा की पेड़ की डाल जय प्रकाश की छत पर गई थी।जय प्रकाश ने रमाकांत से कई बार डाल काटने के लिये कहा लेकिन रमाकांत डाल को काटने के लिये तैयार नही हुए।इसी बात को लेकर सोमवार को दोनों में पक्षों में विवाद होने लगा।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरबी 0925 के प्रभारी साजिद खां,अनिल यादव तथा उमेश कुमार ने रमाकांत,जय प्रकाश तथा रामतेज को थाने ले आये।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि तीनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव की है।यहां एक पक्ष के सन्तोष यादव व दूसरे पक्ष के प्रदीप यादव,रामकुमार के बीच रास्ते मे दरवाजा लगाने को लेकर काफी समय से तनातनी चल रही थी।इसी मामले को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डायल 112 की पुलिस कर्मी तीनों लोगों को थाने ले लाये और मवई पुलिस के हवाले कर दिया।मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि पकड़े गये सभी छह आरोपियों को शांति भंग की आशंका की धारा 151 के तहत चालान किया गया है।

Don`t copy text!