मसौली बाराबंकी। हॉइवे पर स्थित मसौली चैराहा भयारा मोड़ पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार की शाम को आकस्मिक निरीक्षण किया। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत को निर्देश देते हुए बताया कि सड़क पर चलने वाले संदिग्ध वाहनों पर पैनी नजर रखें। बगैर हेलमेट के चलने वाले लोगों को हेलमेट के लाभ बताकर चेतावनी दें। शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने प्रभारी निरीक्षक से मसौली थाना क्षेत्र के भगौलिक स्थित के बारे में भी जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत की अगुवाई में चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट वाहन चालकों के 22 ई चालान काटने के साथ ही 48 हजार 8 सौ रूपये का जुर्माना किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करने के लिए जागरूक भी किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी रामनगर एसके राय, उपनिरीक्षक मुस्ताक शाह, राजकुमार आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह, अशोक सरोज, जयंत सिंह, विनीत कुमार, सचिन सिंह, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts