बंगाल में लगा आंशिक लाकडाउन, कई और राज्यों ने भी लागू की सख्त प्रतिबंध

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

कोरोना के फिर से बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। बंगाल की ममता सरकार ने तो आंशिक लाकडाउन लगा दिया है। चुनाव आयोग ने सूबे में होने वाले निकाय चुनाव में रोड शो और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिहार में सतर्कता और सख्ती दोनों बढ़ाने की तैयारी है। इसको लेकर मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक होगी, जिसके बाद नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। मध्य प्रदेश और झारखंड ने भी पाबंदियां बढ़ा दी हैं।बंगाल में सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ चिडि़याघर व पर्यटन स्थलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया है। सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने का निर्देश दिया गया है। लोकल ट्रेनें भी 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ रात 10 बजे तक ही चलेंगी।
मध्य प्रदेश के खजुराहो में नये साल का जश्न मनाने आई इटली की 43 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। ऐसे में सूबे में बढ़ रहे संक्रमण के चलते ज्योतिर्लिग महाकाल मंदिर के गर्भगृह व नंदी मंडप में 10 जनवरी तक भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया।

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714

 

Don`t copy text!