छात्राओं को टोल फ्री नम्बरों की दी जानकारी

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

देवा, बाराबंकी। न्यू जय हिंद इंटर कालेज विशुनपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्राओं को महिला अपराध के प्रति जागरूक किया गया। चौकी इंचार्ज सौम्य जायसवाल ने वूमेन पावर लाइन,महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन सेवा सहित चाइल्ड लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा, एम्बुलेंस सेवा और साइबर हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एंटी रोमियो प्रभारी चांदनी सिंह ने कहा कि बालिकाओं को अपने साथ होने वाले अपराध छिपाने की आवश्यकता नहीं है । रास्ते,घर या अन्य जगह यदि कोई परेशान करता है तो तुरंत हेल्पलाइन या पुलिस को सूचित करें। प्रधानाचार्य देशराज वर्मा,आरक्षी कंचन यादव, बलवंत सिंह, आशीष कुमार, अरुण मिश्रा, अंकित चतुर्वेदी ,गुनवन्त वर्मा,प्रदीप पाल आदि लोग मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270

 

Don`t copy text!