इराक़ से भगाए जाने के प्रयासों से गुस्से में अमरीका , सैन्य सहायता कम करने का एलान !

अमरीका ने कहा है कि अगर इराक़, इस देश से अमरीकी सैनिकों के निकलने की मांग करता रहेगा तो उसे दी जाने वाली अमरीकी सैन्य सहायता रोकने पर विचार किया जाएगा।
वॅाल स्ट्रीट जरनल ने बुधवार को अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्र्म्प सरकार, बगदाद द्वारा अमरीकी सैनिकों को देश से निकालने के फैसले की दशा में इराक को 250 मिलयन डॅालर की सैन्य सहायता रोकने पर विचार कर रही है।
अमरीका के विदेश और वित्त मंत्रालयों ने इराक़ को दी जारी रही सैन्य सहायता पर ईमेल द्वारा विचार विमर्श भी शुरु कर दिया है। कई ईमेलों की कॅापी वॅाल स्ट्रीट जरनल को मिली है।
इन ईमेलों से पता चलता है कि अमरीकी विदेशमंत्रालय में सुदूर पूर्व विभाग, जारी वर्ष में इराक़ को दी जाने वाली कुल 250 मिलयन डॅालर की सैन्य सहायता खत्म करने का प्रयास कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वह इस बात की जांच करें कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की दशा में कहां कहां से सहायता देना बंद किया जा सकता है।
याद रहे इराक़ में 5300 अमरीकी सैनिक और उनके सैंकडों सहयोगी इराक़ में सक्रिय हैं।
गत तीन जनवरी को इराक़ में अमरीका के आतंकवादी हमले में ईरान के जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ के स्वंय सेवी बल के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अलमुहंदिस के शहीद होने के बाद इराक़ी संसद ने  एक कानून पारित करके अमरीकी सैनिकों को देश से निकालने को मंज़ूरी दी है लेकिन अमरीका ने इराक़ छोड़ने से इन्कार कर दिया है। (

Don`t copy text!