इराक़ के ताकतवर नेता अमरीका को निकालने के लिए कूदे मैदान में … पहले विरोध मार्च का आह्वान

इराक़ में सद्र धड़े के नेता ने इस देश की जनता से मांग की है कि वह अमरीकी सैनिकों की देश में उपस्थिति और इराक़ में उनकी कार्यवाहियों के खिलाफ मिलयन मार्च में हिस्सा लें।
सद्र धड़े के प्रमुख, मुक़तदा सद्र ने मंगलवार को कहा कि अमरीकी सैनिकों ने इराक़ की वायु सीमा और प्रभुसत्ता का उल्लंघन किया है । उन्होंने इराक़ियों से कहा कि वह संकल्प करें, एकजुट हो जाएं और पूरी दुनिया के सामने यह सिद्ध कर दें कि वह साम्राज्यवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं।
मुक़तदा सद्र ने इसी प्रकार बल देकर कहा कि इराक़ी जनता और संसद के सम्मान की रक्षा के लिए पूरे इराक़ में रैलियों और धरनों का आयोजन किया जाना चाहिए।
मुक़तदा सद्र पहले भी अमरीक सैनिकों को इराक़ से बाहर निकालने और इराक़ में अमरीकी दूतावास बंद किये जाने की मांग कर चुके हैं।
इराक़ में गत तीन जनवरी को इराक़ में अमरीका के आतंकवादी हमले में ईरान के जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ के स्वंय सेवी बल के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अलमुहंदिस शहीद हो गये थे जिसके बाद से इराक़  से अमरीकी सैनिकों के निकलने की मांग तेज़ हो गयी है।
इराक़ी संसद ने भी एक कानून पारित करके अमरीकी सैनिकों को देश से निकालने को मंज़ूरी दी है।
संसद में पारित होने और इराक़ी नेताओं और जनता की मांग के बावजूद अमरीका ने इराक़ छोड़ने से इन्कार कर दिया है।

Don`t copy text!