अधिसूचना जारी होने के बाद अब पुलिस के तेवर बदल चुके हैं

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली संवाददाता बाराबंकी  प्रदेश मे भले ही योगी जी की भाजपा सरकार है लेकिन सफदरजंग पुलिस के लिए शासन के मंशा की जर्रा बराबर भी परवाह नही है । चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब पुलिस के तेवर बदल चुके हैं । अब उसे मोटी कमाई के आगे कुछ सूझ नही रहा है । पैसे के आगे उसे समाज मे साम्प्रदायिक कटुता बढ जाने की परवाह भी नही है ।

मामला थाना सफदर गंज के ग्राम दादरा का है । समुदाय विशेष बाहुल्य इस ग्राम मे पश्चिम बहुत पुराना पीपल का पेड़ स्थित है जिसकी परिक्रमा तथा दीपक आदि जलाकर पूजा पाठ की प्रथा काफी अर्से से होती चली आ रही है जिसका पक्का चबूतरा बना हुआ है । उक्त स्थान के पड़ोस मे रहने वाले मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद आतिल और मोहम्मद आदिल सफदर गंज पुलिस से साठगांठ करके चबूतरे की पश्चिमी सीढियों को तोड़कर अपना नया रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे है ।जिसके चलते गांव मे साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो रहा है ।
दादरा गांव के सनत कुमार , सहदेव वर्मा, नवनीत कुमार , शिवकुमार, आलोक कुमार वर्मा , चन्दर रावत समेत सैकड़ो ग्राम वासियो ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को प्रार्थना पत्र प्रेषित करके थाना सफदर गंज के दरोगा संजीव सिंह के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।
प्रार्थना पत्र मे कहा गया है कि मोहम्मद शाहिद आदि का कदीमी रास्ता मेन रोड से रहा है तथा वर्तमान समय मे भी उनका आना जाना मेन रोड के रास्ते से है लेकिन थाना सफदर गंज के दरोगा संजीव सिंह ने मोहम्मद शाहिद आदि से काफी मोटी रकम ले ली है तथा उक्त दरोगा पीपल के चबूतरे की पश्चिमी सीढियों को तोड़कर मोहम्मद शाहिद आदि का नया रास्ता निकलवाने के लिए नाजायज दबाव डाल रहे है तथा गांव के अल्पसंख्यक हिन्दुओ को अपमानित करते है और उन्हे किसी संगीन मुकदमे मे फंसा कर जेल भेज देने की धमकी दे रहे है ।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी मोहम्मद शाहिद आदि ने पीपल के चबूतरे को लेकर विवाद उत्पन्न करने की कोशिश की थी तब तहसील नवाबगंज के अधिकारियो ने मौके की पैमाईस करके विवाद का लिखित समाधान करा दिया था ।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!