ट्रक चालक ने ब्रेकर पर लगाई ब्रेक पीछे से कार सवार आ घूसे

https://www.smnews24.com/?p=4157&preview=true

ट्रक चालक ने ब्रेकर पर लगाई ब्रेक पीछे से कार सवार आ घूसे

चौडगरा-फतेहपुर-औग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के समीप बने ब्रेकर पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लेली जिससे पीछे से आ रही आल्टो कार आ घुसी जिस पर सभी कार सवार बाल-बाल बचे वही ट्रक चालक नसीम पुत्र छेद्दू निवासी शाह थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को कार सवारों ने घेर कर पीटना चालू कर दिया सूचना पर मौके मे पहुंची पीआरबी 1165 ने ट्रक चालक सहित कार चालक रमेश पुत्र गजराज निवासी पक्का तालाब फतेहपुर सहित सभी साथियों को थाने ले आई

Don`t copy text!