अमरीकी प्रतिबंध, ईरान के विरुद्ध आर्थिक युद्ध जैसा हैः रिचर्ड हैस

https://www.smnews24.com/?p=4167&preview=true

अमरीका की विदेशी मामलों की परिषद के प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ईरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंध,आर्थिक युद्ध के लिए हैं।
रिचर्ड हास ने कहा कि अमरीका ने ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध लगाते समय ईरान के लिए कोई कूटनीतिक विकल्प नहीं छोड़ा है।  उनका कहना है कि वाशिग्टन ने तेहरान के विरुद्ध प्रतिबंध लगाकर एक प्रकार से ईरान के विरुद्ध आर्थिक युद्ध छेड़ दिया है।
प्रतिबंधों पर ईरान की प्रतिक्रिया के संदर्भ में रिचर्ड हास कहते हैं कि ईरान इस स्थिति में नहीं था कि वह उसी प्रकार का जवाब दे सके इसलिए इसके बदने में उसने कुछ इस प्रकार के काम किये जिसके परिणाम स्वरूप उसको प्रतिबंध हटाने पड़ेंगे।  ज्ञात रहे कि अमरीका ने ईरान के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं।

Don`t copy text!