अमेरिकी डेमोक्रेट्स का मानना है कि ट्रंप ने जो कार्य किया है उससे उन्होंने गम्भीर रूप से अमेरिकी संविधान का उल्लंघन किया है
अमेरिका के प्रतिनिधि सभा में गुप्तचर कमेटी के प्रमुख ऐडम शेफ़ ने राष्ट्रपति ट्रंप के महाभियोग की फाइल सिनेट में पेश कर दी है। ऐडम शेफ़ ने गुरूवार को सिनेट के प्रांगड़ में उपस्थित होकर ट्रंप पर लगाये आरोपों को पढ़ा।
अमेरिकी सिनेट ने गुरूवार को बैठक की समाप्ति पर कहा कि 21 जनवरी तक ट्रंप पर महाभियोग की प्रक्रिया जारी रहेगी। अमेरिकी सांसदों ने बुधवार को ट्रंप पर महाभियोग चलाये जाने के एक विधेयक को पारित किया था। इस विधेयक के पक्ष में 228 मत पड़े जबकि विरोध में 193 वोट पड़े।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए वर्ष 2020 में होने वाले चुनावों में उन्होंने अपने चुनावी प्रतिस्पर्धी जो बाइडेन को आघात पहुंचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया है।
अमेरिकी डेमोक्रेट्स का मानना है कि ट्रंप ने जो कार्य किया है उससे उन्होंने गम्भीर रूप से अमेरिकी संविधान का उल्लंघन किया है।
Related Posts