ट्रंप का समर्थन दिखावे और छलावे से अधिक कुछ नहीं हैःरोयटर्ज़

पश्चिम एशिया के मामलों के एक विशेषज्ञ आरोन डेविड मिलर ने रोयटर्ज़ से कहा है कि ट्रंप की बातों पर ईरानी जनता न तो विश्वास करती है और न ही उसका कोई महत्व है।
समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ ने ईरान पर अधिक से अधिक दबाव डालने हेतु अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों की ओर संकेत किया और कहा है कि ट्रंप ईरान में विरोधियों के समर्थन का जो दावा करते हैं वह झूठ और छलावे से अधिक कुछ और नहीं है।
रोयटर्ज़ ने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए लिखा है कि अमेरिका ने जो अधिक से अधिक ईरान पर दबाव बना रखा है उससे सबसे अधिक ईरान के आम लोग ही प्रभावित हो रहे हैं और इस प्रकार की स्थिति में ट्रंप का समर्थन झूठ के अलावा कुछ और नहीं है।
पश्चिम एशिया के मामलों के एक विशेषज्ञ आरोन डेविड मिलर ने रोयटर्ज़ से कहा है कि ट्रंप की बातों पर ईरानी जनता लगभग न तो विश्वास करती है और न ही उसका कोई महत्व है।
इस आधार पर मेरे अनुसार ट्रंप की कोई जनसामान्य स्ट्रैटेजी नहीं है और उनकी बातें केवल उनकी राजनीतिक ज़रूरतों और रुझानों के अनुसार होती हैं ताकि वे स्वयं को अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपतियों से भिन्न दर्शा सकें।

Don`t copy text!