ग्राहक सेवा केंद्र का षाखा प्रबंधक ने किया उद्घाटन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
ज़ैदपुर बाराबंकी। ज़ैदपुर कस्बे के मोहल्ला छोटा इमामबाड़ा पर स्थित मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है। जिसका उदघाटन शाखा प्रबंधक मोहन प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शाखा से मिलने वाली सुविधाएं अब इस ग्राहक सेवा केंद्र से भी पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारकों को आसानी के साथ मिलेंगी। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शादाब सलीम ने बताया कि सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक ग्राहक सेवा केंद्र पर बैंक से संबंधित सेवाएं खाता धारकों को दी जाएंगी। खाते में 25 हज़ार रुपये जमा व निकासी की सुविधा रहेगी। खाते भी खोले जाएंगे। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक ज़ैदपुर के कैशियर सुमित सेठ, विपिन, अभिषेक निगम, चन्द्रजीत यादव एग्रीकल्चर अधिकारी, अनुराग शर्मा, फरजान, पंकज मोहम्मद सलीम, पूर्व सभासद मोहम्मद कासिम, अबसार शाह आदि लोग मौजूद थे।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489