वांछित अभियुक्त 315 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। थाना प्रभारी टिकैतनगर ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर रविवार सुबह गैंगेस्टर एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके पास से 315 ग्राम चरस बरामद किया। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह थाना प्रभारी टिकैतनगर अजय कुमार त्रिपाठी को मुखबिर ने सूचना दी कि गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त ग्राम खेतासरांय के निवासी अब्दुल कलाम उर्फ कलीम पुत्र सल्लू खेतासराय से घाघरा नदी जाने वाले मार्ग पर जा रहा है इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने अपने सहयोगियों के साथ छापा मारकर अब्दुल कलाम को धर दबोचा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके अब्दुल कलाम को जेल भेज दिया। पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना टिकैतनगर में ही कई मुकदमें पंजीकृत हैं।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705