रुदौली की जनता का मिल रहा अपार जन समर्थन – रुश्दी गांवों में डोर टू डोर किया जन संपर्क
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन की रिपोर्ट
नगर में जनसंपर्क के दौरान उमड़ा जनसैलाब
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर में बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां को जनसंपर्क के दौरान गगनचुंबी नारो एवं जयकारों के साथ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जनसंपर्क में अपने नेता पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह और भी बढ़ गया।काफिलेेे के बीच बसपा प्रत्याशी रुश्दी ने नगर के शेखाना,नवाब बाजार,कटरा,मखदूमज़ादा,तिपाई,कोठी,टेढ़ी बाजार,पूरे बसावन,पूरे खान,गोड़ियाना में रोड शो सहित विधानसभा क्षेत्र के ढेमा,मवई,नेवरा,माजनपुर,सिपहिया,ओहरामऊ,बघेडी आदि सैकड़ों गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।सघन जनसंपर्कक अभियान का काफिला रुदौली निवास इरशाद मंजिल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से सीधा संवाद किया।रुदौली नगर वासियों के बीच जाकर बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी ने समर्थन मांगा।इसके साथ ही उनके बेटे आरिश जैदी भी उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।