भाजपा सरकार से लोग अब त्रस्त आ चुके है: रूही अरशद
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
कांग्रेस प्रत्याशी ने विधानसभा सदर के कई गांवो में किया जनसम्पर्क, लगायी चौपाल
बाराबंकी। विधानसभा सदर क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक है और सूबे की सरकार खुद की वाहवाही करने में मस्त है। किसानों की फसल चौपट हो रही है। जाड़े की रातों में किसान खुले आसमान के नीचे अपनी फसल की सुरक्षा करने को मजबूर हैं। अगर आपके सहयोग से यूपी में कांग्रेस की सरकार आती है तो यह तय है कि आपको इस समस्या से निजात दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। उक्त बात सदर विधानसभा 268 से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने सोमवार को ग्राम पीड़, हर्रई, इब्राहिमपुर, रमगढ़ा, कैमा, मित्तई, धरसण्डा सहित दर्जनों गांवो में चौपाल व जनसम्पर्क दौरान व्यक्त की। इसके साथ ही, क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपनी कई समस्याओं से भी अवगत कराया। कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद के साथ छत्तीसगढ़ से आईं विधानसभा प्रभारी प्रतिमा चन्द्राकर ने भी लोगों को कांग्रेस की नीतियों और विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। रूही अरशद ने आगे कहा कि क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है। बेरोजगारी की मार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लेकिन, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। यूपी की भाजपा सरकार से लोग अब त्रस्त आ चुके हैं। वे बड़ी उम्मीद से कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही उनके दुःख-दर्दों को दूर कर सकती है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489