बाराबंकी। दरियाबाद विधान सभा के चुनाव में मुबश्शिर की लहर चल रही है, उनकी पतंग वर्तमान में पूरे क्षेत्र में लहरा रही है, पतंग को देखकर विपक्षी दलों की धड़कने बढ़ गई हैं, वही भाजपा विधायक व प्रत्याशी सतीश चन्द्र शर्मा, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द सिंह गोप, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगप्रसाद रावत आदि मुबश्शिर की पतंग को काटने के लिए दौड़ भाग चालू कर दी है, ऐसे में मुकाबला बहुत ही सनसनीखेज स्थिति में पहुंच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियाबाद के एआईएमआई के उम्मीदवार जब से मैदान में कूदें हैं, कई पार्टियों की धड़कने मानो रूक सी गई हैं। कोई भी प्रत्याशी अब शांत नहीं बैठा है, पतंग ने सबको जनता के बीच जाने के लिए मजबूर कर दिया है, अब तो चर्चा सिर्फ पतंग उड़ाने वाले मुबश्शिर की ही हो रही है। मालूम हो कि शोषित वंचित समाज एक हो जाओ, पिछड़ों व दलितों को राजनैतिक हिस्सेदारी की आवाज बुलंद करने वाले एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी की आवाज बनकर दरियाबाद के प्रत्याशी गांव-गांव, जय-भीम, जय-मीम का नारा बुलंद कर रहे हैं, राजनीति में पिछड़ों को जागरूक कर रहे हैं। मुबश्शिर अहमद के जनसम्पर्क से अन्य राजनैतिक पार्टियों की नींद हराम हो गई है, और पूरे दरियाबाद विधान सभा में मुबश्शिर-ओवैसी की ही चर्चा हो रही है। वहीं कई विरोधी दलों में हड़कम्प मच हुआ है और सनसनी फैल गई है।
Related Posts