Abdul Mueed
बाराबंकी।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक जेपी नड्डा सोमवार को फतेहपुर में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर खूब बरसे।उनके भाषण में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव मुख्य निशाने ओर रहे।मोदी- योगी
सरकार की उपलब्धियां गिनाकर कुर्सी के भाजपा प्रत्याशी साकेन्द्र प्रताप वर्मा के लिए वोट मांगे और सपा साशन के कारनामों की याद दिलाकर समर्थकों को आगाह भी किया। उन्होंने कहा कि रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले अब मंदिरों में घण्टे बजाने लगे हैं।गोरखपुर और प्रयागराज हाइकोर्ट परिसर में सीरियल बम विस्फोट में शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन संगठन के आतंकियों को बचाने के लिए अखिलेश सरकार ने मुकदमे वापस लिये जबकि उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के कारण उन आतंकियों को सजा मिल सकी।उन्होंने कहा सपा आतंकियों ,माफियाओं,गुंडों को बचाने के लिए सरकार बनाती है जबकि भाजपा राष्ट्रवाद को मजबूत करने एवं संविधान की रक्षा के लिए सरकार बनाती है।बताया कि भाजपा सरकार में अतीक अहमद,मुख्तार अंसारी और आज़म खान जैसे लोग जेलों में कैद हैं।माफियाओं की हवेलियों पर योगी सरकार बुलडोजर चला रही है। धारा 370 खत्म करके एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र का सपना साकार हुआ।तीन तलाक कानून बनाकर कर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया। सरकार बनने पर हिसाब चुकता करने के अखिलेश यादव के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि सपा मुखिया मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं।प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर सपा का सफाया कर देगी।उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ विधायक चुनने का नही है वल्कि प्रदेश को शांति और समृद्धि की ओर ले जाने का चुनाव है।उन्होंने कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और योगी के प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि देश मे हुए वैक्सीनेशन ने पुरे विश्व को आइना दिखाया है। उन्होंने प्रदेश में एक्सप्रेसवे, हाइवे,एम्स,मेडिकल कॉलेज, पीएम आवास,पक्के मकान,शौचालय, निश्शुल्क सिलिंडर योजना सहित कई योजनाओं की चर्चा करके समर्थकों में उत्साह भरा।इसके पूर्व उन्होंने पटेल प्रतिमा पर माल्यर्पण किया।विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। सन्चालन शीलरत्न मिहिर ने किया।जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा,जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत,सांसद उपेंद्र रावत,सुधीर कुमार सिंह सिद्धू,सन्तोष सिंह,अवधेश श्रीवास्तव,डॉ जिवराज चौहान, विजय आनंद बाजपेई,गुरुशरण लोधी,ओमप्रकाश वर्मा,सरोज वर्मा,डॉ अंजू चन्द्रा,दिनेश पांडेय,हेमंत वर्मा,करुणा शंकर शुक्ला मौजूद रहे।