योगी सरकार ने पांच वर्षों में विकास को नयी गति दी,अनुप्रिया पटेल

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महमूदाबाद में भाजपा प्रत्याशी सतीश शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार ने पांच वर्षों में विकास को नयी गति दी है जिससे विपक्ष के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई । आज उत्तर प्रदेश में जिस तेज गति के साथ सड़क पुल हाईवे मेट्रो आदि का निर्माण हो रहा है। उससे गरीबों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आया है।

जनसभा को संबोधित करने से पूर्व बाराबंकी के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा को सरदार वल्लभभाई पटेल व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं सोनेलाल पटेल के साथ महापुरुषों की श्रेणी में खड़ा करते हुए उनको नमन किया। जनसभा में उमड़ा जनसैलाब का उत्साह देखते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 27 तारीख को आपका जोश सतीश शर्मा के विरोधियों का होश उड़ाने का काम करेगा। क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी को बंपर वोटों से जीता कर दोबारा विधानसभा में भेजने का करेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोगो ने 2017 में सपा की सरकार को बहार का रास्ता दिखाया था। उसका कारण जब जब यह सत्ता में रहे हैं तब तब अपराध का बोलबाला रहा है । इनके समय गुंडाराज की व्यवस्था ही होती है। भाजपा उम्मीदवार विधायक सतीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज से पांच साल पहले आपने मुझे काम करने का अवसर दिया था । मैंने लगातार 5 साल 365 दिन तक आपके सुख दुख में शामिल रह आपके लिए विकास के काम किया है। हमारी आपकी नहीं यह क्षेत्र के सम्मान की लड़ाई है। इसलिए आने वाली 27 तारीख को कमल का बटन दबाकर आशीर्वाद देने का काम करें। सभा को हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव विवेकानंद पाण्डेय जगदीश गुप्ता चेयरमैन जवाहर लाल वर्मा चंद्रशेखर वर्मा परमेंद्र सिंह संजय रावत पुष्पेंद्र शुक्ला मुलायम यादव राकेश लोधी नीलू वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!