जैदपुर थाने में तैनात अरविन्द यादव ने पेश किया मानवता की मिसाल!

अब्दुल मुईद

बाराबंकी। जैदपुर थाने में तैनात सिपाही अरविन्द यादव ने एक विक्षिप्त व्यक्ति के साथ सेवाभाव करते हुए मानवता की मिसाल पेश किया है और यहीं नहीं उक्त व्यक्ति के बाल कटवाकर और बढ़िया वस्त्र देकर साफ सफाई करवाया। लोगों में काफी चर्चा है कि अरविन्द यादव बहुत ही नेक व ईमानदार व्यक्ति हैं। लोगों का कहना है कि मित्र पुलिस का असली चेहरा हैं हमारे थाने के सिपाही अरविन्द यादव। कस्बे के कई लोगों ने बताया कि जल्द ही हम लोग मिलकर इनका सम्मान करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा जैदपुर में तैनात सिपाही अरविन्द यादव ने एक विक्षिप्त व्यक्ति की सेवा करते हुए उसकी साफ सफाई करवाई और मौके पर उसकी हजामत बनवाकर एक सभ्य नागरिक बनाया। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि अरविन्द यादव जैदपुर थाने के होनहार व ईमानदार सिपाही हैं, इनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा पूरे कस्बे के साथ-साथ पूरे जनपद में हो रही है।

Don`t copy text!