सैकड़ा से अधिक साथियो के साथ काँग्रेस की ली सदस्यता ..
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एव दि ग्रेट पासी सेना के जिलाध्यक्ष ने मंगलवार को अपने दो सैकड़ा से अधिक साथियो के साथ काँग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया एव जिलाध्यक्ष मोहसिन किदवई के समक्ष काँग्रेस की सदस्यता ली तथा काँग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
मसौली चौराहा पर चुनाव कार्यालय के उदघाटन एव सपा जिला सचिव को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आवाम का भविष्य कांग्रेस पार्टी में सुरक्षित है काफी अरसे से गैर कांग्रेसी सरकारो ने जनता के साथ छल-कपट विश्वासघात किया है। भाजपा के राज में महिलाये असुरक्षित है,रोजगार मांगने पर बेरोजगारो पर लाठी चल रही है, किसानो को गाडी से कुचल कर मारा जा रहा हैै। पुरे प्रदेश मेे जंगलराज कायम है। आपने सपा, बसपा, भाजपा की सरकारो को देख लिया है आज के नाजुक दौर में जब समाज का कोई तबका सुरक्षित नही है तब कांग्रेस पार्टी ही आम जनता का सहारा है। 2022 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञाएं घर घर पहुंचाकर हम चुनाव जीत सकते है इसलिये आपको अपना बूथ मजबूत करना होगा और बूथ में शामिल हर ग्राम सभा में घर घर दस्तक देकर कांग्रेस की प्रतिज्ञा को पहुंचाकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध मतदाता से करना होगा तभी सफलता मिलेगी।
काँग्रेस जिलाध्यक्ष मोहसिन किदवई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव एव दि ग्रेट पासी सेना के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार रावत, सेना के राष्ट्रीय महासचिव सूरज रावत, विनय रावत, आदर्श रावत, ऋषिकेश, बबलू, राघवेंद्र रावत, अनिल रावत, सतीश कुमार, शेरबहादुर यादव,तौहीद खान,उपदेश चौहान, सुधीर यादव, विधायक यादव, अमित कुमार, अरविंद, राजकमल रावत, ललित रावत, नसरुद्दीन, इश्तियाक वारसी, अली वारिस सहित दो सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने काँग्रेस में शामिल हुए।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, सुहेल अहमद, इजहार वकील, सरजू शर्मा, वीरेंद्र यादव, मुइनुद्दीन अंसारी, प्रदीप मौर्या, सददन भाई, मो0 शादाब, बीडीसी पप्पू गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक काँग्रेस गुलजार अंसारी ने क्षेत्र ग्राम टेरा,सद्दीपुर,भयारा, मसौली,बांसा, बड़ागाँव, नैनामऊ में भृमण कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की। जिलाध्यक्ष गुलजार अंसारी ने कहा कि चुनाव संगठन लड़ता है आप सभी संगठन के लोग पार्टी प्रत्याशी के लिए जी जान से लग जाय । क्षेत्र भृमण के दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अबदाल अहमद वली मोहम्मद, मोहम्मद आलम, फ़िरदौस आलम, डॉ रईस, फरज़ाना खान, फरीदा बानो आदि लोग मौजूद रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705