रोजगार की उम्मीद में भटक रहे युवा: रुही अरषद
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
जनसम्पर्क कार्यक्रम में बोली कांग्रेस प्रत्याषी
बाराबंकी। युवाओं की हालत प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण बद से बदतर हो चली है। रोजगार की उम्मीद और तलाश में युवा भटक रहे हैं। अपने घरों को छोड़कर दूसरे प्रदेशों में जाकर युवा काम करने को मजबूर है। यूपी सरकार केवल हवा में नौकरियां दे रही है। बीते दिनों रोजगार की मांग उठाने वाले युवाओं को पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं। आप लोग अगर कांग्रेस के हाथ मजबूत करते हैं तो युवाओं को नौकरियों के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उक्त बात मंगलवार को सदर विधानसभा 268 से कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने जनसम्पर्क के दौरान कही। कांग्रेस प्रत्याशी रूही अरशद ने विधानसभा क्षेत्र के माती, मोहनपुरवा, रेन्दुआ, नूरपुर, दनियालपुर, गोकुलपुर, गनेशपुर, असैनी के साथ बंकी टाउन के कई वार्डों और देवा नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। लोगों से डोर टू डोर जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस की जनोपयोगी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, लोगों से चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं भी सुनी।
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677