तार गोदाम लूटकाण्ड का खुलासा, सरगना सहित 17 गिरफ्तार
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। कोतवाली प्रभारी नगर ने अन्तर्राज्यीय डकैतों के गिरोह के सरगना सहित 17 डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक पखवारा पूर्व हुए तार गोदाम से लूट की घटना का खुलासा करते हुए डकैतों के पास से लूटे गये लाखो रुपये कीमत के तार के बंडल बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस गुडवर्क से खुश होकर पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी को बधाई दी है। जानकारी के अनुसार, बीती 4 जनवरी की रात को असलहाधारी बदमाशों ने बीती 4 जनवरी की रात को कोतवाली नगर क्षेत्र के अयोध्या लखनऊ हाइवे के किनारे सतरिख कट के पास स्थित गोदाम मेें धाबा बोला था और वहां पर मौजूद चौकीदार थाना बदोसरांय के ग्राम अमरादेवी निवासी प्रेमचंद वर्मा पुत्र छोटेलाल को असलहे के दम पर बंधक बना करके गोदाम में रखे एबी केबल के 14 ड्रम और पुराना तार लगभग 7 टन डीसीएम में रखकर फरार हो गये थे। दूसरे दिन 5 जनवरी को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चौकीदार की तरफ से कोतवाली नगर में तहरीर देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उक्त घटना के खुलासे के लिये अपने अधीनस्थों को निर्देश दिये थे। मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी नगर सुरेश पाण्डेय व स्वॉट टीम प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने देवा-चिनहट मार्ग पर छापा मार करके जनपद मुरादाबाद के थाना मूड़ापाण्डेय के ग्राम मिलकबुसपुर निवासी नासिर पुत्र निसार इसी थाना क्षेत्र के ग्राम डोलरा निवासी सुरेन्द्र सागर पुत्र बृजकिशोर इसी गांव के निवासी शरीफ पुत्र इश्फाक इसी गांव के निवासी अनीश पुत्र हाकम, थाना मूड़ापाण्डेय के ग्राम गोविन्दपुर निवासी मखदूम पुत्र खैरुद्दीन, ग्राम डोलर के निवासी मो. रिजवान पुत्र मुजफ्फर इसी गांव के निवासी जानेआलम पुत्र भूरा, इसी गांव के रहने वाले नईम अली पुत्र यामीन अली, उबेश पुत्र इरशाद अली, जावेद पुत्र शमशाद, दिलशाद पुत्र शमशाद, एखलाक पुत्र सिद्दीक, आसिफ पुत्र यामीन अली, इकबाल पुत्र इरशाद अली व जनपद कानपुर नगर के थाना चकेरी के मोहल्ला कोयलानगर निवासी प्रमोद जायसवाल पुत्र झम्मनलाल, जनपद रामपुर के थाना सिविल लाइन के मोहल्ला, पंजाब नगर निवासी आकाश सागर पुत्र पप्पू सागर व जिला रामपुर के थाना शहजाद नगर के ग्राम अफजलपुर निवासी सुनील पुत्र जगदीश को धर दबोचा। पुलिस ने इनकी निशादेही पर साढे़ चार कुन्तल एल्यूमुनियम कनवेटर, 27 कुन्तल 50 किलो बिजली तार के केबल, 80 हजार रुपये नकद, तीन अवैध असलहे, घटना में प्रयोग की गयी डीसीएम और टाटालीडर गाड़ी बरामद की। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तगणों का बिजली का तार चोरी करने का एक गिरोह है जो उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा आदि राज्यों में बिजली तार के गोदामों की रेकी कर डकैती की घटना कारित की जाती है। अभियुक्त नासिर डकैती करने वाले गिरोह का सरगना है जबकि प्रमोद जायसवाल डकैती किये गये बिजली के तारों को बेचने का काम करता था। जनपद बाराबंकी में नासिर ने अपने साथियों के साथ रामनगर से पल्हरी विद्युत सब स्टेशन तक मेंटिनेन्स के ठेके का काम किया था। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि घटना के कुछ दिन पहले गोदाम, बड़ेल हाइवे बाराबंकी की रेकी कर लूट की योजना बनाकर डकैती की गयी थी। डकैती की घटना में तारों को ले जाने के लिए डीसीएम व टाटा लोडर का प्रयोग करते थे। वांछित अभियुक्त प्रेम गुप्ता लूट के बिजली के तारों को खरीदने का काम करता है जो लूटे गये बिजली के तारों को लगभग 28-30 हजार रूपये प्रति केबल ड्रम से खरीदता है। ड्रम केबल व कुछ तार कानपुर में प्रमोद जायसवाल को भी बेचा था जो बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में आस-पास के जनपदों एवं राज्यों से जानकारी संकलित की जा रही है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489