लखनऊ से गोण्डा जा रही बीएमडब्ल्यू कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। मंगलवार की देर रात्रि लखनऊ से गोण्डा जा रही बीएमडब्ल्यू कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से पूरी कार जलकर खाक हो गयी। कार चालक ने कार से निकलकर जान बचायी। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया।

एशिया हॉस्पिटल कमता लखनऊ के मालिक आलोक सिंह जो गोण्डा जनपद के निवासी है मंगलवार की देर रात कार चालक आदर्श कुमार मिश्रा पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी बिलखिया थाना रामनगर हॉस्पिटल मालिक की बीएमडब्ल्यू कार नम्बर यूपी 32 जी डब्लू 3003 लेकर लखनऊ से गोंडा जा रहा था कार चालक शहाबपुर टोल प्लाजा पार कर जैसे ही नेवला चौराहे से पहले पहुँची थी कि अचानक कार आगे इंजन से आग की लपटें निकलने लगी जिस पर चालक आदर्श मिश्रा कार को हाईवे के किनारे खड़ी कर बाहर निकल आया और देखते ही लग्जरी कार आग का गोला बन गयी। गाड़ी से निकल रही तेज लपटों से जहाँ हाईवे पर अफरातफरी मच गयीं वही कावड़ लेकर महादेवा जा रहे कावरियों के कदम रुक गये। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग को बुझाया। इस दौरान कार पूरी तरह जलकर हो गयी। आग के शांत होने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हुई ।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!