मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में बिना किसी विवाद के संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। विधानसभा चुनाव के मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में बिना किसी विवाद के संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। 27 फरवरी को पाचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए आने वाले पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल का शहाबपुर टोल प्लाजा पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एव टोल प्लाजा प्रबन्धक सैय्यद एहतिशाम आलम ने स्वागत किया। गुरुवार को तमिलनाडु एव उड़ीसा से आई अर्द्धसैनिक की कम्पनी थाना मसौली पहुंची, हाईवे पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर अर्द्धसैनिक बल की पूरी कंपनी का ढोल बजाकर एव पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह , टोल प्लाजा प्रबन्धक सैय्यद एहतिशाम आलम,उपनिरीक्षक माया यादव सहित सभी पुलिसकर्मियों ने अर्द्धसैनिक बल में शामिल जवानों को पुष्प देकर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही पुलिस ने 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान में अर्द्धसैनिक बल के जवानों से भी पूर्ण सहयोग करने की अपील की। विधानसभा चुनाव की 27 फरवरी को पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए तमिलनाडु एव उड़ीसा से आये अर्द्धसैनिक बल के जवानों को मसौली पुलिस ने शहाबपुर के निकट श्रीकृष्ण गुलाब देई इंटर कालेज एव थाना मुख्यालय के पीछे पड़ने वाले दयानन्द महाविद्यालय में ठहहराया गया है।


प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने 27 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान पुलिस क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराए जाना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जो माहौल बिगाड़ने का काम करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!